HARYANA हिसार की युवती गांव के लड़के संग भागी
HARYAN TV24- रोहतक में किराए पर रहने वाली युवती गांव के ही युवक के साथ भाग गई।
इसका पता उस समय लगा जब हिसार से उसका पिता खर्च के पैसे देने के लिए उसके पीजी में पहुंचा।
युवती 18 वर्ष की उम्र पार करते ही अपने दस्तावेज लेकर लड़के के साथ भाग गई।
हिसार के एक जिला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई की लड़की रोहतक के मॉडल टाउन स्थित एक PG में रहती थी।
यहां पर किराए पर रहकर कोचिंग लेती थी। 2 सितंबर दोपहर बाद करीब 3 बजे उसका भाई बेटी को पैसे देने के लिए रोहतक पीजी में आया, लेकिन वहां पर उसकी बेटी नहीं मिली।
गांव के युवक संग भागी युवती
उसने आरोप लगाया कि उसके भाई की लड़की गांव के ही एक युवक के साथ भाग गई है।
जो अपने साथ अपने दस्तावेज भी लेकर गई है। उसकी बेटी की उम्र करीब 18 वर्ष 1 माह है।
इसका पता लगने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर युवती को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।
जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।