Main Logo

HBSE 10th Result: अब इंतजार खत्म, बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस तारीख तक होगा घोषित

 | 
HBSE 10th Result 2024: 10 या 12 मई को आ सकता है बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम

HARYANATV24: 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम की तैयारियों में जुटा है। विभिन्न 71 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य चल रहा है। 27 फरवरी से दो अप्रैल तक हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 3,03,869 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से देशभर की यूनिवर्सिटियों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के चलते 12वीं कक्षा का परिणाम 30 अप्रैल को ही घोषित कर दिया। जिसके बाद 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य शुरू हुआ। जो प्रदेशभर में बनाए 71 केंद्रों पर चल रहा है।

बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी सिंह लगातार अंकन केंद्रों का किया निरीक्षण कर स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर रखे हैं। उनका प्रयास है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और निर्धारित समय पर परिणाम घोषित किया जाए। 

10वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक एवं डीएलएड की रि-अपीयर की परीक्षाओं का अंकन कार्य प्रदेशभर में 71 अंकन केंद्रों पर चल रहा है। इन अंकन केन्द्रों पर बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से बोर्ड के अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। 

प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर बोर्ड से एक-एक अधिकारी/कर्मचारी को ऑब्जर्वर के रूप में पूरे समय के लिए नियुक्त किया है, ताकि केंद्र पर व्यवस्था बनी रहे और अध्यापकों को मूल्यांकन कार्य में परेशानी का सामना न करना पड़े।

बोर्ड ऑब्जर्वर मूल्यांकन केन्द्र के नियंत्रक के साथ मिलकर केंद्रों पर व्यवस्था बनाए हैं। ऐसे में कहा जै रहा है कि 10 या 12 मई को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम आ सकता है।

यदि किसी केन्द्र से किसी भी प्रकार की समस्या बारे सूचना प्राप्त होती है तो उसका बोर्ड कार्यालय द्वारा गठित विशेष उडऩदस्ते द्वारा तुरंत प्रभाव से निवारण किया जाता है। मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त परीक्षकों के सामने आ रही सभी समस्याओं का तुरंत निदान किया जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended