Main Logo

HBSE Date Sheet 2024: जारी होने वाली हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, चेक करें डेट

 | 
 HBSE Date Sheet 2024: खत्म हुआ इंतजार, जारी होने वाली हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, चेक करें डेट

HARYANATV24: हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट डेटशीट का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड अब जल्द से जल्द ही 10वीं, 12वीं एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर देगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल इसी सप्ताह जारी होने वाला है।

इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा है कि परीक्षाओं के साथ-साथ डिजिटल मूल्यांकन भी शुरू होगा, जिससे निश्चित समय पर रिजल्ट घोषित किया जा सके। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल, बोर्ड की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है और इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें।

हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी- मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी। वहीं, एग्जाम की डेटशीट जारी करने के बाद हरियाणा बोर्ड प्रवेश पत्र जारी करेगा। इन प्रवेश पत्र के आधार पर ही परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री दी जाएगी।

इसके अलावा, परीक्षार्थियों को हॉल टिकट में दिए गए समर ही एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को भी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

फॉलो करें ये स्टेप्स 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर डेट शीट लिंक पर क्लिक करें। एचबीएसई कक्षा 12 डेट शीट और एचबीएसई कक्षा 10 डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब उम्मीदवार अपनी कक्षा के अनुसार परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। इसके साथ ही उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended