HBSE: इसी हफ्ते 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का जारी होगा शेड्यूल, निश्चित समय पर रिजल्ट होगा घोषित
HARYANATV24: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने फरवरी-मार्च 2024 में होने वाली दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी किए जाने की तैयारी की है। इसी सप्ताह दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तिथियों का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
दरअसल, फरवरी-मार्च में करीब डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षाएं दी जाएंगी। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय द्वारा कक्षा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाओं का संचालन भी होगा।
इन्हीं परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल भी तैयार किया जा रहा है, जिसकी घोषणा इसी सप्ताह होगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट इसी सप्ताह जारी होगी। इस बार बोर्ड परीक्षा लेने के साथ-साथ डिजिटल मूल्यांकन भी किया जाना है।
परीक्षाओं के दौरान ही डिजिटल मूल्यांकन कार्य भी शुरू होगा, ताकि परीक्षा समापन के उपरांत निश्चित समय में ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा।