Main Logo

हिसार: GJU में शुरू होंगे Bsc, नर्सिंग, ANM-GNM के कोर्स, सीटें निर्धारित

 | 
हिसार: GJU में शुरू होंगे Bsc, नर्सिंग, ANM-GNM के कोर्स, सीटें निर्धारित

HARYANATV24: हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में नए सत्र से मेडिकल कोर्स भी शुरू हो जाएंगे। नए सत्र से बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम के कोर्स शुरू किए जाएंगे। सभी कोर्सों में 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं। कोर्स शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एमओयू भी साइन किया जाएगा।

जीजेयू में नए सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई कोर्स शुरू कराए जाएंगे। ऐसे में ये मेडिकल के कोर्स भी एनईपी के तहत ही शुरू किए जा रहे हैं। इससे पहले विवि में मेडिकल लाइन में फिजियोथेरेपी विभाग भी चल रहा है।

बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की मेडिकल लाइन में मांग ज्यादा रहती है। शहर में भी कई बड़े-बड़े अस्पताल हैं, जहां पर नर्सों की मांग रहती है।

विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के लिए शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ विवि एमओयू साइन करेगी। इससे इस फील्ड के विद्यार्थियों को फायदा भी पहुंचेगा और रोजगार के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

नए सत्र से बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम के कोर्स 30-30 सीटों के साथ शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सों की मांग ज्यादा होने के कारण रोजगार के भी ज्यादा अवसर हैं। -प्रो. जसप्रीत, विभागाध्यक्ष, फिजियोथेरेपी, जीजेयू।
मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय में नए मेडिकल कोर्स बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम के कोर्स नए सत्र से शुरू करवाए जाएंगे। दिल्ली और चंडीगढ़ से ये कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को शहर में ही ये कोर्स उपलब्ध करवाना और उन्हें शहर में ही रोजगार दिलवाना इसका उद्देश्य है। -प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलपति जीजेयू।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended