Hisar: GJU में नौ ऑनलाइन प्रोग्राम के साथ पार्ट टाइम कर सकेंगे पीएचडी, दस नए कोर्स भी होंगे शुरू, पढ़िए डिटेल

HARYANATV24: जीजेयू इस साल कई नए एकेडमिक प्रोग्राम आरंभ करने जा रहा है। इनमें 10 नए कोर्स भी शामिल है। साथ ही नौ ऑनलाइन प्रोग्राम भी शुरु किए जाएंगे। इसके अलावा पार्ट टाइम पीएचडी भी शुरू की जाएगी। यह बात कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहीं।
जीजेयू में पार्ट-टाइम पीएचडी कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। कुलपति ने डिजिटल कैलेंडर का विमोचन किया। इस माहवार कैलेंडर के क्यूआर कोड को स्कैन करके माह से संबंधित जानकारियां उपलब्ध होंगी। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ये ऑनलाइन एकेडमिक कार्यक्रम शुरू होंगे।
कुलपति ने बताया कि इनमें एमबीए जनरल, एमकाम, एमए मास कम्युनिकेशन, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमए हिंदी तथा डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस शामिल हैं।
लड़कियों के लिए नए छात्रावास नंबर-5 तथा लड़कों के लिए एक और नए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए एक अलग से छात्रावास का निर्माण भी किया जाएगा।