Main Logo

Hisar: अस्पताल के कमरे में आग लगने से एक मरीज की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

 | 
मरीज की जिंदा जलने से मौत

HARYANATV24: हिसार के डाबड़ा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में एक कमरे में आग लग गई। कमरे में उपचारधीन सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अमित की झुलसने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर, अर्बन स्टेट थाना प्रभारी विनोद मौके पर पहुंचे। वहीं, घटना का पता चलने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के लापरवाही से हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-15  स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले अमित को परिजनों ने 20 अगस्त को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमित नशा करने का आदी था जिसके चलते उसे अस्पताल लेकर आए थे। मंगलवार देर रात 2:00 बजे के आसपास अचानक कमरे में आग लग गई। जिस कारण झुलसने से अमित की मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उनका कहना है कि जब तक अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। यहीं पर धरना लगा कर बैठेंगे। सुबह पता चलने पर पुलिस प्रशासन अस्पताल पहुंचा और परिजनों से बातचीत की।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended