CIT परीक्षा से पहले HSSC की साइट हैक, डाटा ओवरलैप, हैदराबाद से बुलाए गए आईटी एक्सपर्ट
पांच और छह अगस्त को होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा से पहले गुरुवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट हैक हो गई। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक 10 घंटे तक साइट हैक रहने से अभ्यर्थियों का डाटा ओवरलैप हो गया।
लड़कों के रजिस्ट्रेशन नंबर पर महिला का फोटो मिला तो कहीं किसी अभ्यर्थी का नाम और पता ही बदल दिया गया। आनन-फानन में आयोग ने आईआईटी हैदराबाद से आईटी एक्सपर्ट को बुलाया। रात 8 बजे आईटी एक्सपर्ट ने साइट को अपने अधीन ले लिया। आयोग का दावा है कि सुबह तक पूरा डाटा ठीक कर लिया जाएगा।
उधर साइट हैक होने के चलते हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड निकालने में परेशानी हुई। अभ्यर्थियों ने आनन-फानन में एचएसएससी कार्यालय में शिकायतें दर्ज कराईं। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर ही पहुंच गए। अधिकतर की समस्या थी कि जब वह एडमिट कार्ड के लिए वेबसाइट पर डाउनलोड करते हैं तो रोल नंबर पर किसी और का फोटो आता है, या फिर महिला का फोटो होता और पता भी बदला हुआ है।
61 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
5 और 6 अगस्त को कैटेगरी 56 और 57 की सुबह और शाम सत्रों में स्क्रीनिंग परीक्षाएं होनी हैं। कैटेगरी 56 में 33,233 और कैटेगरी 57 में 28,108 अभ्यर्थी हैं। पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल और हिसार में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करीब 61 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। पंचकूला में 29, कुरुक्षेत्र में 25, करनाल में 34 और हिसार में 29 केंद्र होंगे।
बार कोड वाले होर्डिंग के सामने होगी वीडियोग्राफी
आयोग ने परीक्षा में फर्जीवाडा़ रोकने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर बार कोड वाले दो-दो होर्डिंग भेजे गए हैं, इनके सामने ही सभी अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस बार परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों से रोल नंबर की कापी नहीं ली जाएगी, पहले अंडरटेकिंग के साथ कापी ली जाती थी।
कुछ शरारती लोग परीक्षा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हैकर्स वेबसाइट को निशाना बनाया गया। साइबर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं और आईआईटी हैदराबाद से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। 56 कैटेगरी का डाटा ठीक कर लिया गया है और सुबह तक 57 नंबर कैटेगरी का डाटा भी ठीक कर लिया जाएगा। किसी सही परीक्षार्थी को परीक्षा से नहीं रोका जाएगा, अगर परीक्षा केंद्र में उसका रोल नंबर है तो उसे परीक्षा दिलाई जाएगी। -भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एचएसएससी।