HTET Admit Card: डाउनलोड करें हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, टेस्ट इस तारीख से

HARYANATV24: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी द्वारा हरियाणा टीईटी में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (HTET Admit Card 2023) आज जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड / रोल नंबर स्लिप 24 नवंबर से लेकर परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 2 व 3 दिसंबर को किए जाने की घोषणा हरियाणा बोर्ड ने की है।
कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड?
ऐसे में जिन कैंडिडेट्स के लिए हरियाणा टीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे दिसंबर के आरंभ में ही आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र आज से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए उम्मीदवारों को हरियाणा टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट, htet2023.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दी गई अपनी पर्सनल डिटेल यानी नाम, पिता/माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, आदि की जांच कर लेनी चाहिए।
यदि इनमें किसी भी भी प्रकार की त्रुटि हो तो सुधार के लिए BSEH की हेल्पलाइन नं.9358767113 पर कॉल करके या जारी की गई आधिकारिक ईमेल आइडी helpdeskhtet2023@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से तुरंत संपर्क करना चाहिए।
बीएसईएच द्वारा जारी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 अधिसूचना के मुताबिक तीनों स्तरों (लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3) के लिए परीक्षा 2.30-2.30 घंटे की होगी।
लेवल 1 यानी प्राइमरी स्तर पर अध्यापन के लिए योग्यता निर्धारित हेतु परीक्षा में बालविकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषाएं (हिंदी व अंग्रेजी), सामान्य अध्ययन, गणित और पर्यावरण अध्ययन विषयों से कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है। लेवल 2 व लेवल 3 के एग्जाम स्कीम के लिए अधिसूचना देखें।