HTET Exam Results: करीब दो लाख 30 हजार परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा, सिर्फ इतने फीसदी हुए पास
HARYANATV24: दो व तीन दिसंबर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तैयार कर लिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर डाली आइरिस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन सूची और सूत्रों के अनुसार इस बार 86.48 प्रतिशत भावी शिक्षक फेल हो गए है। महज 13.53 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए है। पिछले वर्ष 14.24 प्रतिशत ने सफलता पाई थी।
लेवल एक में इस बार 21.73 प्रतिशत तो लेवल दो में 12.93 और लेवल तीन में 8.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण होने जा रहे है। बोर्ड प्रशासन की ओर से आइरिस वैरिफिकेशन के लिए परीक्षार्थियों की लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी है और 17 व 18 दिसंबर को जिलास्तर पर आइरिस वैरिफिकेशन होगी।
कोर्ट के आदेश पर पास होने वाले परीक्षार्थियों की परिणाम घोषणा से पहले दोबारा से आइरिस बायोमैट्रिक वैरिफकेशन की जाती है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दो व तीन दिसंबर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाई गई थी। जिसके लिए 2,52,028 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 2,29,149 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।
22,879 अनुपस्थित रहे। बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर परिणाम तैयार कर लिया है। अब परिणाम घोषणा से पहले के अंतिम चरण आइरिस बायोमैट्रिक वैरिफकेशन की तैयारी है। इसके लिए परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सूची में नाम के अनुसार ही अभ्यर्थियों की आइरिस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन होगी। इसके लिए जिलास्तर पर सेंटर बनाए गए है।
यह रहा परिणाम
लेवल |
कुल अभ्यर्थी |
प्रविष्ठ |
पास परीक्षार्थी |
पास प्रतिशत |
एक पीआरटी |
54115 |
47700 |
10368 |
21.74 |
दो टीजीटी |
121574 |
111138 |
14378 |
12.94 |
तीन पीजीटी |
76339 |
70311 |
6250 |
8.89 |
नोट : परिणाम सूत्रों के अनुसार है और बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों को आइरिस वैरिफिकेशन के लिए बुलाया है। इनकी सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।