अंबाला में टीचर पढ़ाने की बजाय दिखाता था न्यूड वीडियो, परिजनों ने भी साथ नहीं दिया तो खुद थाने पहुंची नाबालिग
छात्रा बोली- जून की छुट्टियों में जबरदस्ती करने की कोशिश की
अकेली थाने पहुंच छात्रा ने सुनाई आपबीती
हरियाणा के अंबाला जिले में ट्यूशन टीचर नाबालिग छात्रा को पढ़ाने की बजाय न्यूड वीडियो दिखाता था। यही नहीं, ट्यूशन खत्म होने के बाद छात्रा के साथ घिनौनी करतूत करता था। पहले छात्रा बर्दाश्त करती रही, लेकिन छेड़छाड़ की सभी हदें पार होती देख छात्रा ने अपने माता-पिता को टीचर की करतूत के बारे में बताया। जानकारी में होने के कारण छात्रा की मां ने टीचर को समझाया था।
छात्रा उसके बाद भी लगातार ट्यूशन पढ़ने जाती रही। छात्रा के माता-पिता द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर आरोपी टीचर के पिछले 4-5 सालों में हौसले और बुलंद हो गए और वह नीच हरकतों पर उतर आया। आखिर में छात्रा ने खुद हिम्मत की और पुलिस थाने पहुंच आपबीती सुनाई, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की।
5वीं क्लास से ट्यूशन पढ़ रही थी छात्रा
15 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह कैंट के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती है। चैन मंडी निवासी रोहित उर्फ राजू के उसके परिवार के साथ अच्छे संबंध थे। वह 5वीं क्लास से ही रोहित के पास ट्यूशन पढ़ रही थी। साल 2019 में गर्मियों में जब वह ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो सारे बच्चों के जाने के बाद वह और उसके दोनों भाई-बहन रोहित के ऑफिस व घर की डस्टिंग कर रहे थे। इसी बीच आरोपी टीचर ने उसे पीछे से हग कर लिया।
अपनी हरकतों से बाज नहीं आया आरोपी
छात्रा के मुताबिक, आरोपी यही नहीं रुका। और घिनौनी करतूत करने पर उतर आया। पीड़िता ने बताया कि वह डर गई थी। आरोपी उसके साथ ऐसी हरकत करता रहा। उसने अपनी माता-पिता को यह बात बताई थी, जिसके बाद उसकी माता ने रोहित को डांटा था तो आरोपी ने माफी मांग ली थी। इसके बाद वह ट्यूशन पर जाती रही। एक साल तक सब ठीक रहा। उसके बाद फिर आरोपी ने गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। वह न्यूड वीडियो दिखाने लगा। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी कहता था कि अगर घर बताया तो कोई विश्वास नहीं करेगा, क्योंकि पहले भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ा।
छात्रा बोली- जून की छुट्टियों में जबरदस्ती करने की कोशिश की
पीड़िता ने बताया कि उसने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया, जिसकी वजह से आरोपी टीचर के हौसले बुलंद होते गए और लगातार छेड़छाड़ करता रहा। वह डिप्रेशन में जाने लगी थी। जून 2023 की छुटि्टयां थीं तो रोहित की पत्नी कुकिंग की क्लास दे रही थी। रोहित ने कहा था कि तू भी कुकिंग सीख ले। वह 5-6 जून को सुबह साढ़े 8 से 9 बजे रोहित के घर गई थी। उस दिन रोहित की पत्नी सुबह कहीं चली गई थी तो उस दिन भी रोहित ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब वह डर कर कांपने लगी तो आरोपी पीछे हट गया और वह अपने घर भाग आई।
अकेली थाने पहुंच छात्रा ने सुनाई आपबीती
छात्रा के अनुसार, उसने अपनी मम्मी को ट्यूशन टीचर की घिनौनी करतूत के बारे में बताया। छात्रा ने बताया कि वह रोहित की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी, जिसकी वजह से उसने ट्यूशन छोड़ दिया। छात्रा खुद पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उसके बाद छात्रा के परिजन भी पुलिस थाना पहुंचे। यहां अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपी टीचर रोहित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।