हरियाणा के इस जिले में है एशिया की सबसे ऊंची बैठे हनुमान जी की मूर्ति, भक्तों की लगी रहती है भीड़
HARYANATV24: दिल्ली एनसीआर में रह रहे भगवान हनुमान जी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। एशिया में सबसे ऊंची हनुमान जी की बैठी अवस्था में मूर्ति दिल्ली से सटे हरियाणा जिले के फरीदाबाद में बनी है।
आपको बता दें कि इस मूर्ति की ऊंचाई करीब 111 फीट बताई गई है। यह जगह हनुमान तीर्थ स्थल के तौर पर प्रसिद्ध है। अगर इसकी लोकेशन की बात करें तो यह मूर्ति अरावली पहाड़ियों के बीच गुरुग्राम रोड पर मौजूद है।
हनुमान जी का दिन मंगलवार और शनिवार को यहां पर भक्तों का तांता लगता है। लोगों में ऐसी मान्यता है कि यहां आया हुआ कोई भी भक्त निराश होकर नहीं जाता। संकटमोचक हनुमान उसकी सभी संकटों को हर लेते हैं। यहां पर आए हुए हर भक्तों के बीच एक अलग ही उत्साह, जोश और उम्मीद की भावना देखने को मिलती है।
ये तो हो गई श्रद्धा की बात अगर अब इसके निमार्ण की बात की जाए तो इस मूर्ति का निर्माण कार्य साल 2010 में शुरू हुआ था जो 2017 तक चला। इसे बनाने में राजस्थान के कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी।
इस मूर्ति को देखने और इसके दर्शन करने वाले लोगों में दिल्ली एनसीआर के लोग सबसे ज्यादा होते हैं। यह मूर्ति अरावली के घने जंगलों के बीच स्थित है। ये वही जगह है जहां पर लोग कभी आने से पहले दस बार सोचते थे।