Main Logo

होली पर रेलवे ने दी खुशखबरी, इन 15 ट्रेनों को चलाने का किया एलान, देखें पूरा शेड्यूल

 | 
Holi Special Trains: होली पर रेलवे ने दी खुशखबरी, इन 15 ट्रेनों को चलाने का किया एलान

HARYANATV24: अगर आप होली पर घर जाना चाहते हैं तो रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। होली पर हरियाणा से कई विशेष ट्रेनों का संचालन रेलवे करने जा रहा है। रेलवे के मुताबिक 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी साझा की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अजमेर-दौंड स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09625) 21 व 28 मार्च और चार अप्रैल को चलेगी। अजमेर-टनकपुर (गाड़ी संख्या 05098) 23, 26, 28 और 30 मार्च को चलेगी।

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल (गाड़ी संख्या 09036) 21 28 मार्च को और भगत की कोठी-दानापुर (गाड़ी संख्या 04811) 20 मार्च व 27 मार्च को संचालित होगी। उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09603) 19 26 मार्च को संचालित की जाएगी। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (गाड़ी संख्या 04713) 21 28 मार्च को चलेगी। अजमेर-दरभंगा (गाड़ी संख्या 05538) 17, 24 31 मार्च को संचालित की जाएगी।

श्रीगंगानगर-आगरा कैंट (गाड़ी संख्या 04731) 20 27 मार्च को संचालित होगी। उदयपुर-बांद्रा टर्मिनल (गाड़ी संख्या 09619) 20 मार्च व 27 मार्च को संचालित होगी। बाड़मेर-हावड़ा (गाड़ी संख्या 04813) 19 मार्च व 26 मार्च को संचालित होगी। उदयपुर-कटिहार (गाड़ी संख्या 09623) 19 मार्च व 26 मार्च को संचालित होगी। भगत की कोठी-कोयंबटूर (गाड़ी संख्या 06182) 17, 24, 31 मार्च व 07 अप्रैल को चलाई जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended