Main Logo

हरियाणा के इस शहर में बना देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला, खर्च सुनकर दंग रह जाएंगे आप

 | 
पंचकूला के शालीमार मैदान में देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला

HARYANATV24: दशहरा समारोह से पहले हरियाणा के पंचकूला के शालीमार मैदान में साल के सबसे ऊंचे रावण का अनावरण किया गया है। 171 फीट ऊंचे रावण के पुतले को 18 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। पुतला बनाने में लगभग तीन महीने और लगभग 25-30 मजदूर लगे।

पुतला बनाने वाले तेजिंदर सिंह चौहान बताते हैं कि "यह काम मुझे माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सौंपा गया है। इस काम में मेरे 25 से 30 मजदूर लगे हुए हैं। हम तीन महीने से यह रावण बना रहे हैं। उन्होंने बताया, "यहां 12 इलेक्ट्रिक प्वाइंट हैं जो रिमोट कंट्रोल के जरिए काम करेंगे। ये इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट रावण के अंदर लगाए गए हैं और पुतला जलाने में मदद करेंगे। रिमोट दबाते ही रावण के सिर से लेकर पेट तक आग की लपटें उठने लगेंगी।"

दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है। इस बीच, जैसे ही नवरात्रि उत्सव अपने नौवें दिन में प्रवेश कर गया है, देश भर के भक्त उत्सव में डूबे हुए हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended