Main Logo

Viral Video पर इंटरनेशनल रेसलर अंशु मलिक बोली- बड़ी साजिश का शिकार हुई, मेरा इससे कोई संबंध नहीं

 | 
बदनाम करने की कोशिश की गई-अंशु मलिक

HARYANATV24: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का खंडन करते हुए हरियाणा की इंटरनेशनल रेसलर ने वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। रेसलर ने कहा है कि वह किसी बड़ी साजिश का शिकार हुई है। लोग उन पर गंदे कमेंट कर रहे हैं, लेकिन उसका इस वीडियो से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने समाज को बिना सच्चाई जाने किसी भी नतीजे पर न पहुंचने की विनती की है। रेसलर ने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर खुद अपनी सफाई देते हुए का वीडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता। आखिर में सत्य की जीत हुई और झूठ की हार।

अब पढ़िए रेसलर ने कही 5 बड़ी बातें... 

मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई

भद्दे कमेंट कर रहे लोग
मेरे मां-बाप और मेरे करीबी आज भी मेरे साथ खड़े हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। फिर भी लोग बिना सच्चाई को जाने इतने गंदे और भद्दे कमेंट कर रहे हैं। आप सभी से यही विनती है कि बिना सच्चाई को जाने किसी नतीजे पर न पहुंचे।
हरियाणा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अश्लील वीडियो इंटरनेशनल वुमन रेसलर की नहीं है। जींद पुलिस ने इस वीडियो को फेक करार दिया है। जींद पुलिस के DSP रवि खुंडिया ने कहा- ''1-2 दिन से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की बताकर एक वीडियो वायरल हो रही थी। ये वल्गर वीडियो थी। जिसने ये वीडियो डाली है, उसे हमने अरेस्ट कर लिया है

 

 

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended