Main Logo

हरियाणा में बुनियाद केद्रों पर लगेंगे इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन, खर्च होंगे लाखों, पढ़ें कहां कितने हैं सेंटर

 | 
Broadband

हरियाणा के 52 बुनियाद केद्रों पर इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने के लिए 7.80 लाख खर्च होंगे। हर केंद्र को 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। जिससे बुनियाद सेंटर पर इंटरनेट के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने का कार्य चल रहा है। कई जगह कनेक्शन लग भी चुके हैं।

अब बुनियाद सेंटर में सात अगस्त से कक्षाएं लगनी शुरू होगी। यही नहीं जिस स्कूल में बुनियाद सेंटर बनाया गया है, अब वहां 9वीं कक्षा की कक्षाएं संबंधित विद्यालय के समय-सारिणी के अनुसार ही चलाई जाएंगी। जितने पीरियड विद्यालय में लगाए जाते हैं, उतने ही पीरियड बुनियाद केंद्र पर पढ़ रहे कक्षा 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए लगाए जाने हैं।

प्रदेश में इतने नए बनाए गए हैं बुनियाद सेंटर
अंबाला में 3, भिवानी 1, चरखी-दादरी 1, फरीदाबाद 2, फतेहाबाद 4, गुरग्राम 3, हिसार 3, झज्जर 2, जींद 3, कैथल 3, करनाल 3, कुरुक्षेत्र 3, महेंद्रगढ़ 2, नूंह 2, पलवल 1, पंचकुला 2, पानीपत 3, रेवाड़ी 3, रोहतक 3, सिरसा 1, सोनीपत 1, यमुनानगर 3 बुनियाद केंद्र नए बनाए गए हैं।

पंजीकरण के बाद होती हैं दो परीक्षाएं
बुनियाद मिशन में दो परीक्षा लेने के बाद विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। दोनों परीक्षा में चयन होने के बाद विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसिलिंग होती है। इसके बाद दूरी के हिसाब से केंद्र आवंटित किया जाता है। बुनियाद सेंटर पर विद्यार्थियों को साइंस, गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विषय पढ़ाया जाता है। इन केंद्रों पर विद्यार्थी आईआईटी, यूपीएससी, नीट और एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं।

अधिकारी के अनुसा
प्रदेश में 52 नए बुनियाद सेंटर पर इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाया जा रहा है। हर सेंटर को 15 हजार रुपये राशि दी गई है। इन सेंटरों पर 7 अगस्त से कक्षाएं लगनी शुरू होंगी। -पूजा भारद्वाज, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, अंबाला।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended