हरियाणा: कई इलाकों में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, 2 हफ्ते बाद मिली ढील
HARYANATV24: राज्य के कई इलाकों में 10 फरवरी को किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था और अब कई इलाकों में इसे बहाल कर दिया गया है। इंटरनेट सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि किसानों की दिल्ली कूच करने की आशंका के कारण कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा जिलों में इंटरनेट सेवाएं 15 फरवरी रात 12 बजे तक बंद कर दी गई थीं।
फिर इसकी पाबंदी को बढ़ाकर 20 फरवरी तक कर दिया गया और इंटरनेट पर लगी ये पाबंदी अब तक जारी थी। इसे कई इलाकों में दोबारा से बहाल कर दिया गया है।
हरियाणा की सभी सीमावर्ती जिलों की सीमाएं सील कर दी गई थीं और15 जिलों में धारा 144 लगाई गई थी। इसके पुलिस उपद्रवियों व शरारती तत्वों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रही थी। संपत्ति की नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से करवाई जाएगी।