Main Logo

रिहाई के बाद देर रात फिर जलबेड़ा हिरासत में, कई किसानों को भी साथ ले गई पुलिस, नवदीप के सम्मान में रखा था कार्यक्रम

 | 
देर रात रिहाई के बाद फिर जलबेड़ा हिरासत में, कई किसानों को भी साथ ले गई पुलिस, नवदीप के सम्मान में रखा था कार्यक्रम

HARYANATV24: हरियाणा के अंबाला में किसान आज SP ऑफिस का घेराव करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज किसानों को अंबाला की अनाज मंडी में बुलाया था। जहां नवदीप को सम्मानित किया जाएगा। अनाज मंडी पहुंचने से पहले नवदीप जलबेड़ा समेत कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने किसानों को इकट्ठा नहीं होने दिया। वहीं भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।

नवदीप सिंह जलबेड़ा किसान नेता जयसिंह का बेटा है, जो पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय के नाम से फेमस हुआ था। अंबाला पुलिस ने नवदीप जलबेड़ा पर 13 फरवरी को IPC की धारा 307 और 379-B समेत दूसरी धाराओं के तहत FIR नंबर 40 दर्ज की थी। 28 मार्च को पुलिस ने मोहाली एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को जमानत मिलने के बाद नवदीप 111 दिन के बाद जेल से बाहर आया।

बता दें कि नवदीप पर दंगा भड़काने और हत्या के प्रयास समेत कई आरोपों के तहत मामला दर्ज है। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने नवदीप को गिरफ्तार किया था। जिसकी रिहाई के लिए किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे थे किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर नवदीप को रिहा नहीं किया गया, तो 17 और 18 जुलाई को अंबाला एसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद देर रात नवदीप को छोड़ दिया गया।

किसान आंदोलन में नवदीप जलबेड़ा ने अहम भूमिका निभाई थी। नवदीप ने पुलिस की चलती वाटर कैनन का मुंह किसानों से मोड़कर पीछे पुलिस की तरफ ही कर दिया था। यह वीडियो वायरल हुआ तो किसान आंदोलन में युवाओं ने नवदीप की जमकर तारीफ की थी। यहीं से नवदीप को वाटर कैनन बॉय का नाम दे दिया गया। इसके बाद भी किसानों की आवाज नवदीप उठाते रहे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended