Rohtak PGI में आई जींद की महिला बंदी से जेल वाहन में दुष्कर्म, दो बंदियों के खिलाफ केस दर्ज
HARYANATV24: रोहतक पीजीआई में महिला बंदी साथ जेल वाहन में दो बंदियों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात फरवरी माह की है, जिसकी अब एफआईआर जींद के सिविल लाइन थाने में हुई है। कार्रवाई के लिए फाइल रोहतक पुलिस को भेजी गई है।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक महिला बंदी ने दी शिकायत में बताया कि वह आपराधिक मामले के चलते जींद जेल में बंद है। फरवरी माह में बीमार होने के कारण उसे जींद जेल से पुलिस उनको रोहतक पीजीआई में लेकर आए थे।
सुरक्षा कर्मी दाखिल कराने के लिए कागजात तैयार करवाने लगे। इसी बीच प्रिजनर वाहन में मौजूद दो बंदियों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी। जींद के सिविल लाइन थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है, जिसे आगे कार्रवाई के लिए रोहतक भेजा गया है।
अधिकारी के अनुसार
जींद पुलिस का फोन आया था कि एक महिला बंदी की शिकायत पर दुष्कर्म की जीरो एफआईआर की है, जिसे कार्रवाई के लिए रोहतक भेजा गया है। हालांकि अभी थाने में एफआईआर की कॉपी नहीं आई है। एफआईआर मिलने के बाद आगे की जांच करेंगे। -इंस्पेक्टर अशोक कुमार, प्रभारी थाना पीजीआईएमएस।