Karnal : बोर्ड परीक्षा देने से पहले अपडेट कराना होगा आधार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर नई डेटशीट जारी कर दी है। इन परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को अपना आधार कार्ड भी अपडेट कराना होगा। नई डेटशीट के साथ बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जिन्हें विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एचबीएसई की कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा 26 जुलाई को होगी। साथ ही 10वीं की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा 27 जुलाई से शुरू होकर चार अगस्त तक चलेगी। बिना प्रवेशपत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी परीक्षार्थी अपने आधार कार्ड पर नवीनतम फोटो अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार के अनुसार, 26 जुलाई की परीक्षा प्रदेशभर में 128 केंद्रों और सेकेंडरी की परीक्षाएं 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी। परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न कराने के लिए औचक निरीक्षण हेतु 28 उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है। करनाल में भी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी होते ही तैयारियां तेज हो गई हैं। इन परीक्षाओं को पहले 20 व 21 जुलाई से शुरू किया जाना था, लेकिन प्रदेश में गत दिनों भारी बारिश और बाढ़ के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।
समय रहते प्रवेश पत्र की त्रुटि कराएं ठीक
यदि अतिरिक्त विषय श्रेणी के किसी परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र में फोटो, हस्ताक्षर व अन्य विवरण में कोई त्रुटि है तो परीक्षाएं शुरू होने से पहले बोर्ड कार्यालय में आकर ठीक करा सकते हैं। बाद में त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में दस्तावेज प्रस्तुत करें। ताकि समय रहते उसका रोल नंबर जारी किया जा सके।
प्रवेश पत्र को लेकर हिदायत
– परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेशपत्र ए-4 साइज पेपर पर ही प्रिंट निकालेंगे।
– परीक्षार्थी अपना वही रंगीन फोटो प्रवेश-पत्र पर चिपकाएंगे, जो आवेदन फार्म भरते समय अपलोड किया गया था
– प्रवेश पत्र को परीक्षार्थी को अपने संबंधित विद्यालय से सत्यापित भी करवाना होगा।
डीएलएड प्रथम वर्ष की 27, द्वितीय की 28 जुलाई से परीक्षाएं
करनाल। हरियाणा बोर्ड की ओर से डीएलएड की प्रवेश परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड के अनुसार, डीएलएड के प्रवेश वर्ष 2020, 2021 व 2022 की प्रथम वर्ष नियमित व रि-अपीयर और प्रवेश वर्ष 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से शुरू होंगी, जोकि 22 अगस्त तक चलेंगी। इसी तरह प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 की द्वितीय वर्ष नियमित व रि-अपीयर और प्रवेश वर्ष 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 की मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से 23 अगस्त तक आयोजित होगी। परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
Edited,,, Meenakshi Singh