Main Logo

करनाल: बसताड़ा टोल पर 1400 गुना महंगे किए पास, अब 300 रुपए वाला पास अब 4300 का बनाया जा रहा, ड्राइवरों का प्रदर्शन

 | 
Bastada Toll

हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के बसताड़ा टोल प्लाजा पर कंपनी बदलते ही लोकल वाहन चालकों के लिए रूल भी बदल गए हैं। लोकल वाहन चालकों के लिए यहां मंथली पास के रेट 1400 गुना तक बढ़ा दिए गए हैं। पहले जो पास 150 से 300 रुपए में बनता था, नई कंपनी ने उसका रेट बढ़ाकर 4300 रुपए कर दिया है।

कंपनी के कार्यालय के बाहर हंगामा करते वाहन चालक।

कंपनी के कार्यालय के बाहर हंगामा करते वाहन चालक।

टोल ऑपरेट करने वाली कंपनी की इस मनमानी के खिलाफ गुरुवार को लोकल वाहन चालकों ने जोरदार हंगामा किया। टोल मैनेजर ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक नहीं माने। इसके बाद टोल मैनेजर ने अपने आला अफसरों से बात कर वाहन चालकों को 16 अगस्त तक का टाइम दिलाया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

ईगल कंपनी को दी जिम्मेदारी
NHAI ने बसताड़ा टोल प्लाजा को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी अब ईगल कंपनी को दी है। इस कंपनी ने बीती 28 जुलाई से ही टोल पर काम संभाला। इससे पहले पाथ कंपनी यहां टोल ऑपरेट कर रही थी। टोल प्लाजा के 10 और 20 किलोमीटर के एरिया में आने वाले गांवों के लोकल वाहन चालकों के लिए टोल पर 150 और 300 रुपए के मंथली पास बने हुए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस।

मौके पर पहुंची पुलिस।

गुरुवार सुबह जब कुछ वाहन चालक अपने पास रिन्यू कराने पहुंचे तो नई कंपनी ने मंथली पास का रेट 4300 रुपए बनाया। वाहन चालकों ने इस बेतहाशा बढ़ोतरी का विरोध करते हुए टोल ऑफिस पर हंगामा कर दिया।

सभी वाहन आसपास के गांवों के
टैक्सी ड्राइवरों ने बताया कि पहले 150 व 300 रुपए का लोकल टोल पास बनाया जाता था लेकिन अब 4300 रुपए मांगे जा रहे हैं जो गलत है। सभी टैक्सी ड्राइवर आसपास के गांवों के रहने वाले है। पहले कंपनी ने लोकल पास बनाकर दिए लेकिन अब नई कंपनी रेट बढ़ा रही है। अब कंपनी बोल रही है कि प्राइवेट व्हीकलों के लिए पास हैं, लेकिन टैक्सी के लिए पास नहीं है। तो क्या पहले वाली कंपनी ने गलत तरीके से पास बना दिए थे। लोकल टैक्सी वालों के प्रतिदिन कई-कई चक्कर टोल से लगते है। कोई सुनने वाला ही नहीं है। बाउंसरों की तरफ से धमकियां दी जा रही है।

16 अगस्त तक का टाइम दिया
टोल कंपनी के मैनेजर समीर ने बताया है कि पहले कंपनी ने क्या किया, इसका पता नहीं है लेकिन NHAI के नियमों के हिसाब से ही पास बनाए जा रहे है। लोकल प्राइवेट वाहनों के लिए पास है, लेकिन टैक्सी के लिए नहीं। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ला दिया गया है। इन सभी को 16 अगस्त का समय दिया गया है।´

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended