Karnal: टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते ठप पड़ा रजिस्ट्री पोर्टल, बीते 15 दिनों से परेशान हो रहे लोग
HARYANATV24: नवरात्र के अवसर पर लोग नए मकान, जमीन और दुकान आदि की रजिस्ट्री कराते हैं लेकिन इस बार तहसील कार्यालयों में पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण यह कार्य लगातार बाधित हैं। सोमवार को कई लोग रजिस्ट्री कराने पहुंचे लेकिन पोर्टल सही प्रकार न चलने से वापस लौट गए।
करीब 15 दिन से यही स्थिति बनी है। सोमवार को भी सुबह से दोपहर बाद तक करनाल तहसील में रजिस्ट्री नहीं हुईं। अष्टमी पर्व पर मंगलवार को भी यही स्थिति रहने के आसार हैं। इसे लेकर लोगों में रोष है। शुक्रवार को तहसील में करीब 40 रजिस्ट्री हुई थीं। इसके बाद सर्वर और पोर्टल खराब होने की वजह से सोमवार को कोई काम नहीं हुआ। ऐसे में लोग परेशान रहे।
यही हाल रहा तो अष्टमी पर्व पर यानी मंगलवार को भी रजिस्ट्री नहीं हो पाएंगी। बुधवार को सरकारी अवकाश रहेगा, जिससे गुरुवार को कर्मचारियों पर भी काम का दबाव बढ सकता है तो लोगों की भीड़ जुट सकती है।
जुंडला से आए जयकिशन ने बताया कि सुबह से ही तहसील में रजिस्ट्री करवाने के लिए आ गए थे। जमीन बच्चों के नाम करवानी थी। त्योहार के अवसर पर यह काम हो जाता तो अच्छा रहता लेकिन यहां आकर देखा तो तहसील का सर्वर डाउन मिला। अंत में बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं।
करनाल के सेक्टर-सात निवासी राजेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन यहां आकर देखते हैं तो हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है या फिर सर्वर की समस्या मिलती है। पूरा एक सप्ताह हो गया है लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।
सेक्टर-12 निवासी राजबीर सिंह ने बताया कि मकान की रजिस्ट्री करवानी है। लोन के लिए बैंक शाखा में आवेदन भी करना है। लेकिन यहां आकर देखा तो तहसील में रजिस्ट्री कार्य ठप मिला। प्रशासन को चाहिए कि कई दिनों से कायम सर्वर से संबंधित समस्या तुरंत दुरुस्त कराई जाए। ताकि आम लोगों को परेशानी न हो । यह हाल लगभग एक महीने से है।