Main Logo

Kisan Andolan: हिसार के किसानों ने बैठक में लिया बड़ा फैसला, पंजाब के किसानों की करेंगे मदद

 | 
Big Decision Taken In Farmers Meeting In Hisar

HARYANATV24: हरियाणा पंजाब की सीमा शंभू व दातासिंह वाला बॉर्डर पर पंजाब के किसानों पर हुए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागने, वाटर कैनन का प्रयोग करने व पुलिस द्वारा रास्ता रोकने के विरोध में शनिवार को हिसार के किसानों ने राजली गांव में बैठक की। बैठक में किसानों ने बड़ा निर्णय लिया कि रविवार को जिले के हजारों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेड़ी चौपटा गांव में जुटेंगे।

किसानों ने कहा कि खेड़ी चौपटा में जिले के किसानों की 50 सदस्यीय कमेटी की अलग से एक बैठक और होगी। इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि किसानों का काफिला शंभू बॉर्डर की ओर रवाना होगा या दिल्ली की ओर रवाना होगा। बैठक में मौजूद अधिकतर किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के किसानों की मदद करने के लिए शंभू बॉर्डर पर ही जाएंगे।

लेकिन अभी तक किसानों ने इस बात को गुप्त रखा है कि उनका काफिला कौनसे बॉर्डर की ओर रवाना होगा। किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार 18 फरवरी शाम तक किसानों की मांगों पर सहमति नहीं देती है तो किसान अपना आंदोलन तेज कर देंगे। बैठक की अध्यक्षता ताऊ शिवलाल राजलीवाला ने की।

किसान नेताओं ने कहा कि शनिवार की शाम को किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया। ग्रामीणों व किसानों से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेड़ी चौपटा जाने के लिए आग्रह किया।  

खेड़ी चौपटा की ओर बढ़ाई सुरक्षा
किसान आंदोलन-2 के चलते पुलिस प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर मय्यड़ गांव के पास, बरवाला रोड पर घिराय बस अड्डे के पास व मुंढ़ाल से आगे नेशनल हाईवे पर पीपला पुल पर नाका लगा रखा है। इन तीनों जगह पुलिस ने 12 फरवरी को पक्का नाका लगा दिया था। अभी तक इन तीनों नाको से किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं गुजरे हैं।

किसानों की खेड़ी चौपटा कॉलिंग के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया है। पुलिस ने खेड़ी चौपटा की ओर पुलिस बल बढ़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended