Main Logo

Lok Sabha Election: चुनाव रिजल्ट के दिन मतगणना केंद्रों के बाहर लगेंगी बड़ी स्क्रीन, हर बूथ पर होंगे इंतजाम

 | 
खुशखबरी! चुनाव रिजल्ट के दिन मतगणना केंद्रों के बाहर लगेंगी बड़ी स्क्रीन, हर बूथ पर होंगे इंतजाम

HARYANATV24: लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतगणना के दिन आमजन अब मतगणना केंद्रों पर बड़ी स्क्रीन पर हर बूथ के परिणाम देख सकेंगे। मंगलवार को हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में वीडियो वॉल की खरीद को मंजूरी दे दी गई। बैठक के बाद निर्वाचन विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि लंबे समय से वीडियो वॉल की खरीद लंबित थी।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हर बूथ की जानकारी इस वीडियो वॉल के माध्यम से आसानी से मिल जाएगी। वीडियो वॉल एक विशेष मल्टी-मॉनिटर सेटअप है। जिसमें एक बड़ी स्क्रीन बनाने के लिए कई कंप्यूटर मॉनिटर, वीडियो प्रोजेक्टर या टेलीविजन सेट एक साथ जोड़े जाते हैं।

वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री का प्रकाशन करने के लिए पोस्टर या पंफलेट पर प्रकाशन करने वाले का नाम, प्रकाशन करवाने वाले का नाम तथा प्रतियों की संख्या छपी होनी चाहिए। चुनाव प्रचार की सामग्री को प्रकाशित करने से पहले प्रेस संचालक इस बात की जांच कर लें कि प्रचार सामग्री की भाषा और विषयवस्तु में कोई आपत्तिजनक शब्द तो नहीं है।

प्रचार सामग्री की भाषा किसी व्यक्ति या दल के प्रति अपमानजनक नहीं होनी चाहिए। यह शिकायत कहीं पाई गई तो प्रकाशन करवाने वाले तथा प्रकाशक दोनों के खिलाफ जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

हैंडबिल, पंफलेट, पोस्टर, बैनर छापने का पूर्ण विवरण प्रेस संचालक अपने पास रखेंगे। इसे निर्वाचन विभाग की ओर से कभी भी मांगा जा सकता है। चुनाव प्रचार सामग्री के छापने पर पूरी जिम्मेदारी प्रकाशक तथा प्रकाशन करवाने वाले की रहेगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended