महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: परिवहन मंत्री ने स्कूल पर लगाए कई गंभीर आरोप, बोले बस पर लगा था 15000 रुपये का जुर्माना
HARYANATV24: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का कहना है ने कहा है कि एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी। स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मार्च में अधूरे कागजात के कारण इस स्कूल बस पर 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है। मैंने राज्य में सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस परीक्षण कराने का आदेश दिया है। परिवहन मंत्री ने घटना पर शोक जताया।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए सीएम ने कनीना स्कूल बस हादसे की जानकारी लेते हुए डिप्टी कमिश्नर (महेंद्रगढ़) से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को फोन के माध्यम से यह आदेश दिए कि घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि इस पूरे दुर्घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए।
बता दें हादसे के बाद बाद राजनेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। जिसमें पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, कांग्रेस नेता राहुल गांध, पूर्व सीएम मनोहर लाल विपक्ष के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा आदि नेताओं ने अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर घटना को लेकर शोक प्रकट किया। साथ ही उचित न्याय की मांग की है।