Main Logo

हरियाणा में 11 डिग्री तक लुढ़का पारा, चल रही शीत लहर, बढ़ेगी ठंड

 | 
हरियाणा में चल रही शीत लहर, लुढ़का पारा

HARYANATV24: पिछले चार दिनों से ही पारा लगातार लुढ़क रहा है और यह रविवार को 11 डिग्री तक पहुंच गया। सर्दी के चलते बीमारियां भी बढ़ने लगी है, जिससे अस्पतालों की ओपीडी में इजाफा हुआ है।

ऐसे मौसम में धर्मनगरी में आज भी अनेकों लोग खुले आसमान के नीचे एक कंबल व चद्दर के सहारे रात गुजारने को मजबूर हैं। भले ही इन लोगों के पास अपना घर नहीं है, लेकिन इनके लिए प्रशासन की ओर से बनाए रैन बसेरे भी सहारा नहीं बन पाए हैं।

प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन के समीप आरओबी के नीचे, पुराना बस अड्डा, ब्रह्मसरोवर अर्जुन चौक व ब्रह्मसरोवर नजदीक दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थापित किए गए।

रैन बसेरे की व्यवस्था न मिलने पर मजबूरी में लोग रात भर पार्किंग शेड व आसपास की दीवारों के सहारे ही रात गुजारते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय के बाहर ही देखे जा सकते हैं जबकि यही हालात ब्रह्मसरोवर के आसपास हर ओर बने रहते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended