Monu Manesar को राहत, नूंह जिला अदालत से भड़काऊ पोस्ट मामले में मिली जमानत
Oct 16, 2023, 17:36 IST
| HARYANATV24: मोनू मानेसर को दूसरी बार निकल जाने वाली जलाभिषेक यात्रा से पहले भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में नूंह जिला अदालत से जमानत मिल गई है।
बता दें कि मोनू मानेसर पर 28 अगस्त को दूसरी बार ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकालने से ठीक दो दिन पर पहले फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डाली ने के आरोप में नूंह क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम के मानेसर से किया था गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मोनू को राजस्थान की डीग पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया गया था। इन दिनों मोनू मानेसर अजमेर जेल में बंद है।
मोनू राजस्थान के डीग जिले के घाटमिका गांव में रहने वाले नासिर और जुनैद की हत्या के षड्यंत्र रचने के आरोपों में अजमेर की जेल में बंद है।