Main Logo

Nafe Singh Rathee Case: 9 सेकेंड के वीडियो में दिखे नफे सिंह राठी के हत्यारोपी, जांच कर रही पुलिस

 | 
नौ सेकेंड के वीडियो में दिखे नफे सिंह राठी के हत्यारोपी, CCTV के आधार पर जांच कर रही पुलिस

HARYANATV24: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस सीसीटीवी वीडियो में बदमाश सफेद रंग की कार से आते दिख रहे हैं। नौ सेकेंड के इस वीडियो में कार ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहा है, जबकि बगल में बैठा एक युवक फोन पर बातें करता हुआ दिखाई दे रहा है।


हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की मौत पर झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि हम सभी सीसीटीवी कैमरों से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और संदिग्ध वाहन की भी जांच कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार शाम को बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई, इस गोलीबारी में पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की भी मौत हो गई जबकि दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये घटना उस समय घटित हुई जब बहादुरगढ़ से करीब तीन किलोमीटर दूर सांखौल-बराही मार्ग की रेलवे क्रॉसिंग पर पूर्व विधायक की गाड़ी रूकी थी। इसी दौरान बदमाशों ने 20 से ज्यादा फायर किए, जिसमें अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनेलो प्रदेशाध्यक्ष की मौत हो गई।

वायरल CCTV वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह की हत्या मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार हो जाएगी। वहीं, इनेलो के महासचिव अभय चौटाला ने इस वारदात को सोची समझी साजिश के तहत कॉन्ट्रैक्ट किलिंग बताया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended