Main Logo

अब पवित्र नदी सरस्वती के पूरे प्रवाह क्षेत्र का होगा ड्रोन सर्वे, ये है वजह

 | 
पवित्र नदी सरस्वती के पूरे प्रवाह क्षेत्र का होगा ड्रोन सर्वे; ये है वजह

HARYANATV24: पौराणिक नदी सरस्वती की धारा को धरती पर लाने की कवायद के बीच अब प्रदेश सरकार पवित्र नदी के पूरे प्रवाह क्षेत्र का ड्रोन से सर्वे कराएगी।

सरकारी एजेंसी 'ड्रोन इमेजिंग इंफार्मेशन सर्विसेस ऑफ हरियाणा लिमिटेड' को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सर्वे का काम तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके लिए हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड ने प्रारूप तैयार कर लिया है।

पहले चरण में सरस्वती के उद्गम स्थल आदिबद्री से लेकर कैथल तक करीब 200 किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन से सर्वे कराया जाएगा। ड्रोन 120 मीटर ऊंचा उड़ेगा और सरस्वती के एक किलोमीटर से लेकर पांच किलोमीटर तक के दायरे में स्थित सभी आर्कियोलॉजिकल साइट्स, मंदिर, गुरुद्वारे और पर्यटक स्थलों के साथ ही पवित्र नदी के किनारे होने वाली तमाम गतिविधियों को नोट कर सरस्वती विरासत विकास बोर्ड को रिपोर्ट देगा। इसके आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

दूसरे चरण में कैथल जिले के अंतिम छोर से लेकर पंजाब के सागरा गांव, जहां घग्गर नदी सरस्वती में मिलती है और सिरसा जिले के ओटू हेड तक, जहां सरस्वती अन्य नदियों के साथ जाकर राजस्थान के बॉर्डर पर मिलती है, तक का सर्वे होगा।

तीसरे चरण में राजस्थान के हनुमानगढ़-गंगानगर-अनूपगढ़ से होते हुए जयपुर तक लूनी नदी के पास सर्वे कराया जाएगा ताकि सरस्वती के प्रवाह क्षेत्र को गुजरात के रण आफ कच्छ तक ट्रेस करके बताया जा सके।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, सेंटर वाटर कमीशन, जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया सहित अन्य एजेंसियों को भी इस सर्वे का सीधा लाभ होगा।

सरस्वती नदी जहां से गुजरती है, उन स्थानों पर कई प्राचीन धरोहर और साइट्स चिन्हित की गई हैं। अलग-अलग चरणों में साइट्स और प्राचीन धरोहरों को विकसित किया जाएगा।

सरस्वती नदी पर वर्तमान में जितने भी कार्य चल रहे हैं, उनका ड्रोन आधारित सर्वे कराया जाएगा। इससे पता चल सकेगा कि समय-समय पर सरस्वती नदी में क्या बदलाव हुआ है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended