अब हरियाणा रोडवेज की शान बनेंगी 1168 मर्सिडीज बसें, 650 बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी
HARYANATV24हरियाणा रोडवेज में अब यात्री मर्सिडीज बसों में सफर करेंगे। परिवहन विभाग के इस बेड़े में 1168 नई बसें शामिल हो जाएंगी। रोडवेज ने 650 बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली हैं।
इन बसों में 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एसी शामिल होंगी। सरकार द्वारा इस पहले चरण में हरियाणा के लोगों का सफर जल्द ही सुहाना होने वाला है। रोडवेज ने 650 नई बसों की खरीद को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें 500 नॉन एसी स्टैंडर्ड और 150 एचवीएसी बसें हैं।
इन बसों की खरीद के बाद विभाग 518 अन्य नई बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगा, जिनमें 500 एचवीएसी बसें तथा 18 लग्जरी बसों की खरीद करेगा। अभी परिवहन विभाग के पास 6 वोल्वो बसें, 12 मर्सिडीज, 153 एचवीएसी, 3 सीएनजी, 10 सिमी लो फ्लोर बसें, 278 मिनी बसें, 3203 प्लेन बसें हैं।
प्रदेश के परिवहन मंत्री असीम गोयल के निर्देश पर प्रदेश के सभी बस स्टैंड और डिपो के शौचालयों को चकाचक करने के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत परिवहन विभाग सबसे पहले प्रदेश के 6 जिलों में सटे मुख्य बस स्टैंड के शौचालयों को सुधारेगा।
विभागीय टीमें शौचालयो का निरीक्षण करेगी और खामियों का पता लगाएगी। शौचालयों की सफाई का जिम्मा निजी हाथों में दिया जा सकता है, इस योजना पर काम चल रहा है।