Main Logo

अब नए सिरे से होगा HSSC का गठन, अब बनेंगे चेयरमैन और 6 सदस्य, ये उम्मीदवार ही कर सकेंगे अप्लाई

 | 
नए सिरे से होगा HSSC का गठन, अब बनेंगे चेयरमैन और 6 सदस्य

HARYANATV24: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का नए सिरे से पुनर्गठन होगा। इसकी मंजूरी सीएम नायाब सैनी ने दे दी है। इसके लिए चेयरमैन और 6 सदस्य बनाए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने नए चेयरमैन और सदस्यों का चयन करने के लिए मंडल आयुक्तों को पत्र लिखकर 23 मार्च तक सिफारिशें भेजने को कहा है।

सरकार ने अंबाला, हिसार, रोहतक, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम मंडल आयुक्तों को पत्र भेजकर सिफारिशें भेजने के लिए कहा है। सरकार ने पत्र में लिखा है, 'हरियाणा सरकार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में चेयरमैन और छह सदस्यों की खाली जगह भरना चाहती है। इसके लिए उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए।

जिन्होंने राज्य सरकार या भारत सरकार में 10 साल से ज्यादा अधिक सर्विस की हो। सिफारिशों के साथ उम्मीदवारों का बायोडाटा, उम्र, योग्यता, प्रसिद्धि का फील्ड सोशल एक्टिविटीज या अन्य कोई एक्टिविटी की जानकारी भेजी जाए।

बताया जा रहा है कि आयोग के मौजूदा चेयरमैन और सदस्यों का कार्यकाल 23 मार्च तक है। भोपाल सिंह खदरी 15 मार्च को ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। खदरी सबसे लंबे समय आयोग में रहे हैं। वह 6 साल तक सदस्य और 3 साल चेयरमैन रहे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended