Main Logo

अब हरियाणा में विद्यार्थियों को फ्री मिलेगी वाहन सेवा! सरकार ने स्कूलों से मांगा रूट मैप

 | 
हादसे से सबक: ...तो अब हरियाणा में विद्यार्थियों को फ्री मिलेगी वाहन सेवा

HARYANATV24: हरियाणा में एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए पहली से बारहवीं तक के बच्चों को सरकार के स्तर पर वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को घर से मुफ्त में स्कूल ले जाने और वापस छोड़ने के लिए सभी स्कूल मुखियाओं से रूट मैप मांगा गया है।

सभी स्कूलों को विद्यार्थी परिवहन सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के इच्छुक छात्रों की सूची एमआइएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

हाल ही में महेंद्रगढ़ जिले के गांव उन्हाणी में हुए सड़क हादसे में छह स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों को परिवहन सुविधा मुहैया करवाने के लिए गंभीर हो गई है।

शिक्षा निदेशालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र के अनुसार निशुल्क परिवहन व्यवस्था का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों के घरों की स्कूल से दूरी, वाहनों की सूची, रूट मैप MIS पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।  एक मई से प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त परिवहन योजना का लाभ मिल सकेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended