Main Logo

अब पैसा निकालने के लिए नहीं होगी ATM की जरूरत, गांवों में पैसा देगी बैंक की एटीएम मोबाइल वैन

 | 
अब गांवों में पैसा देगी बैंक की एटीएम मोबाइल वैन

HARYANATV24: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ वीरवार सुबह बैंक स्क्वेयर स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के जोनल ऑफिस सेक्टर 17 चंडीगढ़ से किया।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ये मोबाईल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न  ,कस्बों, गांवों  में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी , बैंक के इस प्रयास से पेंशनर, सीनियर सिटीजन, दिव्यांग लोगों को नगद निकालने की सुविधा गांव में ही बिना किसी कठिनाई के मिल पाएगी।

मोबाईल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस वैन के माध्यम से जनसाधारण को एटीएम कार्ड के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाएं पीएमजेजेजवाई , पीएमेसविवाई आदि की विस्तृत जानकारी भी मिल पाएगी। साथ ही  किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended