Main Logo

अब हरियाणा अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पात्र परिवारों 1 हजार K.M तक फ्री यात्रा कर सकेंगे

 | 
अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पात्र परिवार कर पाएंगे 1 हजार K.M तक फ्री यात्रा

HARYANATV24: हरियाणा की मनोहर सरकार का बजट सर्वसम्मावेशी विकास का बजट है। वर्ष 2024-25 का मनोहर बजट शिक्षा, स्वास्थ्य,सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान, सेवा और सुशासन को आधार बनाकर प्रदेश के सर्वांगीण,सर्वस्पर्शी आौर सर्वसम्मावेशी विकास का है।

पूर्व कृषि मंत्री ओमपकाश धनखड़ ने बजट में किसानों के फसली ऋण पर ब्याज और पेलन्टी की छूट देने की योजना की प्रशंसा की। इस छूट से लाखों को किसानों को लाभ मिलेगा और आगे फिर से फसली लोन के पात्र होंगे।

किसान भाई 31 मई तक फसली लोन अदा कर इस छूट माफी योजना का लाभ लें। धनखड़ ने कहा कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। प्रदेश में  रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए पर्यटन को बढ़ावा देना अच्छी पहल है। मीडिया कर्मियों की पेंशन और बीमा कवरेज में बढ़ोतरी सराहनीय है।

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गुरु रविदास स्मारक स्थापित करने की पहल, हरियाणा तीर्थ यात्रा योजना के तहत एक लाख 80 हजार रूपये तक वार्षिक आय वाले परिवार के वरिष्ठ नागरिक को फ्री यात्रा की सुविधा, ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल कनेक्टिीवी में सुधार के लिए 130 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान ,हरियाणा अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत पात्र परिवारों को एक हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा का निर्णय ऐसे कार्य है जो हरियाणा को अमृतकाल में प्रगति की ओर लेकर जाएंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended