नूंह: DC ने फिर से इंटरनेट बंद करने की सिफारिश की, गृह मंत्रालय को लिखा लेटर, VHP दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ी
HARYANATV24: हरियाणा के नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं फिर से बंद करने की सिफारिश की गई है। नूंह डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (डीसी) की ओर से गृह विभाग को लिखे गए लेटर में यह दोनों सेवाएं 25 अगस्त यानि आज शाम से 29 अगस्त तक बंद करने का आग्रह किया गया है।
नूंह डीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र की एक कॉपी हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के एडीजीपी को भी भेजी है। इस पत्र के बाद इंटरनेट बंदी का अंतिम फैसला गृह मंत्रालय लेगा।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी। हिंसा के चलते 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहा था।
होम डिपार्टमेंट को भेजे पत्र में नूंह जिला प्रशासन ने कहा है कि 31 जुलाई को भड़की हिंसा में सार्वजनिक और पब्लिक प्रॉपर्टी को काफी नुकसान हुआ था। हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है। ऐसे में शांति भंग करने के मकसद से असामाजिक तत्व अफवाहें फैला सकते हैं।
नूंह डीसी ने पत्र में कहा है कि अफवाहें फैलाने के लिए सोशल मीडिया और बल्क SMS का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। इसे रोकने के लिए नूंह जिले में 25 अगस्त की शाम से 29 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाएं बंद करना जरूरी है। ऐसे में गृह विभाग से जरूरी कदम उठाने का आग्रह है।
नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं जो 13 अगस्त तक बंद रही थीं। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।
अब पढ़िए डीसी का गृह विभाग को भेजा गया लेटर...
VHP ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़ी
उधर नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर हिंदू संगठन खुलकर मैदान में आ गए हैं। सावन के आखिरी सोमवार, 28 अगस्त को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का ऐलान किया गया है। हालांकि जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र यात्रा स्थगित होने का दावा कर चुके हैं लेकिन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने इससे इनकार किया है। विहिप ने कहा है कि 28 अगस्त को हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा पूरी की जाएगी।
विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि 28 अगस्त को नूंह में दल-बल के साथ हर हाल में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का मकसद नूंह जिला प्रशासन को परेशान करना नहीं है। यात्रा जलाभिषेक के लिए निकाली जाएगी और यह हमारा संवैधानिक अधिकार है।
डॉ. सुरेंद्र जैन के अनुसार, उन्होंने नूंह प्रशासन को सुझाव दिया है कि अगर प्रशासन चाहे तो वह यात्रा में लोगों की संख्या और यात्रा का स्वरूप बदलने के लिए तैयार हैं, लेकिन यात्रा हर हाल में होगी।