नूंह हिंसा आरोपी MLA मामन खान की आज कोर्ट में पेशी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त, नेटबंदी-धारा 144 लागू

HARYANATV24: हरियाणा की नूंह हिंसा के आरोपी कांग्रेस MLA मामन खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामन खान का 2 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो गया है। इस दौरान मामन खान को नगीना और तावड़ू पुलिस थाने के अलावा कई जगहों पर ले जाकर पूछताछ की गई।
रिमांड के दौरान पुलिस ने MLA खान के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया है। जिससे मोबाइल पर बातचीत-चैटिंग और लैपटॉप के जरिए सोशल मीडिया एक्सेस की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
पुलिस को जांच में ये भी शक है कि मोबाइल और लैपटॉप से फोटो-वीडियो, कॉल और चैटिंग डिलीट की गई हैं। जिसे रिकवर करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस मामन खान के टच में रहे लोगों की भी जांच कर रही है ताकि उन्हें भी हिंसा फैलाने के केस में पकड़ा जा सके। नूंह में फिलहाल इंटरनेट बंद है और धारा 144 लागू की गई है।
कई केसों में आरोपी बनाए जा सकते हैं मामन खान
नूंह पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मामन खान को भले ही एक अगस्त को दर्ज हुई 149 FIR नंबर में पकड़ा गया हो लेकिन उन्हें दूसरे केसों में भी शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मामन खान को 6 केसों में नामजद किया जा सकता है। इन केसों में 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तारी के बाद मामन खान के रिमांड के लिए जो दस्तावेज कोर्ट में दिए, उनमें भी 6 FIR का जिक्र किया गया है।
नूंह SP बोले- भड़काऊ प्रचार में MLA की भूमिका संदिग्ध
नूंह के SP नरेंद्र बिजारनिया ने भी प्रेस कांफ्रेस के जरिए पत्रकारों को बताया कि 31 जुलाई नूंह हिंसा के दिन बड़कली चौक नगीना के आसपास आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थी। पुलिस ने उसकी जांच की।। इस दौरान मिले तथ्यों, सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ प्रचार में शामिल आरोपियों से संपर्क को लेकर विधायक की भूमिका संदिग्ध थी।