Main Logo

Nuh Violence: दंगों में हुआ नुक्सान दंगाइयों से ही वसूला जाएगा: सीएम मनोहर लाल ने कही बड़ी बात

 | 
दंगाइयों से होगी वसूली--- सीएम खट्टर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता की। नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी समाज के पक्षकारों से शांति बना कर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 20 केंद्रीय बलों की कंपनियां है। इनमें 14 नूंह, तीन पलवल, दो फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में तैनात है। केंद्र से तीन पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां और मांगी हैं। नूंह में एक आईआरबी बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 90 लोग को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पुलिस का एनफोर्समेंट ब्यूरो नूंह में गौ सुरक्षा का भी काम करेगा। 100 जवान इनफोर्समेंट ब्यूरो के काम पर लगेंगे।

दंगाइयों से होगी वसूली

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने एक अधिनियम पारित किया है। इसमें यह प्रावधान है कि सरकार सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का मुआवजा जारी करेगी लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है तो जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है, वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार जवान हैं। ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती है। मगर पुलिस या सेना कोई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकती। हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना होगा। 

NSA पर बोले- कहकर नहीं... करके बताएंगे

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन किसी बेकसूर को सजा न हो, ये भी देखेंगे। गलती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि मोनू मानेसर के खिलाफ राजस्थान में केस दर्ज है। राजस्थान सरकार कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है, जो मदद ढूंढने में चाहिए वो करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जो करेंगे कहकर नहीं करेंगे... करके बताएंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि यात्रा के आयोजकों ने पूरी जानकारी नहीं दी। इस वजह से हिंसा भड़की। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एसपी छुट्टी पर थे। यात्रा से पहले डीसी ने खुद दोनों पक्षो के साथ बैठक की थी। दोनों पक्षो ने शांति बनाने का आश्वासन दिया था। 

18 अगस्त तक खुला रहेगा क्षतिपूर्ति पोर्टल

उन्होंने कहा कि हाल ही में बाढ़ से नागरिकों को हुई कठिनाइयों को कम करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसका उद्देश्य आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। हाल ही में आई बाढ़ को देखते हुए पोर्टल में नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें घर, वाणिज्यिक संपत्तियों और पशुधन की हानि की व्यापक जानकारी मिल सकेगी। नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति के कारण नुकसान का क्लेम भी इस पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा।


प्रभावित नागरिक अपने परिवार पहचान पत्र आईडी को लॉगइन आईडी के रूप में उपयोग कर बाढ़ के कारण घर, पशुधन फसलों व वाणिज्यिक अचल संपत्ति के नुकसान के मुआवजे के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल 18 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। मुआवजे की गणना सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी और उचित प्रक्रिया के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया भी जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले कांवड़ियों के परिजनों को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended