Main Logo

एक बार फिर हरियाणा के किसान करने जा रहे हैं विशाल आंदोलन, दिल्ली में इस दिन कर सकते हैं एंट्री

 | 
हरियाणा के किसान एक बार फिर करने जा रहे हैं विशाल आंदोलन

HARYANATV24: भारतीय किसान एकता (बीकेई) 13 फरवरी दिल्ली कूच को कामयाब बनाने के लिए हरियाणा में कई जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

जिसमें 20 व 21 जनवरी को दिल्ली में एसकेएम गैर-राजनैतिक भारत व उत्तरी भारत की 18 जत्थेबंदियों की बैठक होगी। जिसमें 13 फरवरी दिल्ली कूच की रणनीति बनाई जाएगी। 23 जनवरी को सोनीपत के भटाना गांव में पंचायत की जाएगी। फतेहाबाद में 22 जनवरी से गुरुद्वारा अजीतसर साहिब रतिया से अरदास विनती करके किसान यात्रा शुरू की जाएगी।

25 जनवरी से सिरसा से किसान यात्रा शुरू की जाएगी। इसके अलावा एसकेएम गैर राजनैतिक के आह्वान पर किसान आंदोलन के बलिदानी युवा किसान नवरीत सिंह व लखीमपुर खीरी के बलिदानियों सहित सभी बलिदानी किसानों की याद में सभी जगह 26 जनवरी को कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

स्वामीनाथन आयोग के सी 2 प्लस फार्मूले के अनुसार किसानों की उपज की एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए। देश के किसान-मजदूरों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए। नरमा की फसल को बचाने के लिए बीज में सुधार किया जाए। 2015 में माडल एक्ट के माध्यम से 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में जो बदलाव किए गए हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended