सिंघु बार्डर 66 दिन बाद खोलने का काम हुआ शुरू, दिल्ली और हरियाणा के लाखों लोगों को जाम से मिलेगी राहत
HARYANATV24: सिंघु बॉर्डर पर लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। मुख्य मार्ग (मेन कैरिज-वे) को 66 दिन बाद बुधवार की सुबह से खोलने का काम शुरू हो गया है।
फिलहाल चार-चार लेन वाले मुख्य मार्ग की केवल दो-दो लेन ही दोनों तरफ से खोली जा रही हैं। इसके लिए कई क्रेन व अर्थ मूवर्स मशीनें लगाई गई है। हालांकि हाई-वे पर सीमेंट व कंक्रीट से जाम किए गए बैरिकेड्स हटाने में कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस के एक आलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार तक फ्लाइओवर के ऊपर दोनों तरफ से वाहनों के लिए दो-दो लेन खोल दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब 10 बजे से सिंघु बॉर्डर के ऊपर रखे सीमेंट के बैरिकेड्स हटाने का काम शुरू हो गया। लेकिन सीमेंट व कंक्रीट से जाम किए गए जर्सी बैरियर को हटाने में कर्मचारियों को भारी परेशानी आ रही है।
इसे तोड़ने में काफी समय लग रहा है। यहां मौजूद अर्थ मूवर चालक ने बताया कि इसे तोड़ना काफी मुश्किल भरा काम है। इसे तोड़ने में काफी समय लग सकता है। इस काम में दर्जन से अधिक कर्मचारी लगे हुए हैं।
मुख्य कैरिज वे खुलने से सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा। जिससे जाम की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। इस काम के शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
लोगों का कहना है कि काफी मुश्किल के बाद हम एक ओर से दूसरे ओर तक पहुंच पा रहे थे। इसके खुलने से हम आसानी से वाहन लेकर एक-तरफ से दूसरे तरफ आ जा सकते हैं।
इस काम के शुरू होते ही सिंघु सीमा के साथ ही कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। कारोबारियों का कहना है कि उन्हें दिल्ली से आने के समय रोजाना सिंघु सीमा पर भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
आने-जाने में ही रोजाना एक से दो घंटे का समय बर्बाद हो रहा है। क्योंकि मुख्य मार्ग बंद होने से सारा ट्रैफिक सर्विस रोड से होकर ही गुजरता है। ऐसे में यहां पीक आवर्स में भारी जाम लग जाता है।