Main Logo

पंचकूला: किसानों का खत्म हुआ धरना-प्रदर्शन, SKM ने राज्यपाल से की मुलाकात

 | 
किसानों का महापड़ाव हुआ पूरा, खत्म हुआ प्रदर्शन

HARYANATV24: पंचकूला में पिछले तीन दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन रहा। किसानों के प्रतिनिधि मंडल संयुक्त किसान मोर्चा ने आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।

इस मुलाकात में राज्यपाल से मिलने के बाद पंचकुला में चल रहा तीन दिवसीय धरना खत्म किसानों ने खत्म कर दिया है। किसान 11 दिसंबर तक सरकार के फैसले का इंतजार करेंगे और इस दिन ही SKM हरियाणा की बैठक करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

राज्यपाल से की मुलाकात

आपको बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया और इस प्रतिनिधिमंडल ने ही राज्यपाल से बातचीत की। पुलिस की ओर से आंदोलन को देखते हुए चार जिलों की फोर्स तैनात की गई थी। फिलहात किसानों ने संयुक्त किसान यूनियन के आह्वान पर धरना खत्म कर दिया है। वहीं लगभग 1000 किसान पंचकूला में एकत्रित हुए थे। 

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended