पंचकूला में नगर निगम की टीम पर हमला, तीन अधिकारी जख्मी, गाड़ियां भी तोड़ी
HARYANATV24: पंचकूला के खंड बरवाला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव नग्गल मोगीनंद में अवैध निर्माण तोड़ने गई नगर निगम की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में नगर निगम की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। बिल्डिंग इंसपेक्टर संजीव कुमार, एपीओ मदन और जेई सुशील को चोट आई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम पंचकूला के बिल्डिंग इंसपेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सीएम विंडो पर एक शिकायत थी कि गांव नग्गल मोगीनंद में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा है। शिकायत के बाद बुधवार को मौके पर निरीक्षण करने के लिए टीम पहुंची, तो वहां पर दो अवैध निर्माण हो रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस अवैध निर्माण को जब नगर निगम तोड़ने लगा, तो वहां लोग मौके पर पहुंच गए और समय देने की बात करने लगे। उन्होंने कहा कि यह जमीन हमारी है और उसी पर निर्माण किया है। इसके बाद लोगों ने नगर निगम की टीम पर डंडे, पत्थर ईंट से हमला कर दिया।
संजीव कुमार ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों ने विरोध करने की कोशिश की, तो उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस हमले नगर निगम की गाड़ियां जीप, टाटा 407 क्षतिग्रस्त हो गई।
चंडीमंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने नगर निगम की टीम को पूरी सुरक्षा के बीच वहां से बाहर निकल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।