Panchkula: अब विरोध प्रदर्शन के दौरान नहीं होंगे रास्ते बंद, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

HARYANATV24: पंचकूला में अब विरोध प्रदर्शन के दौरान न तो रास्ते बंद होंगे और न ही लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पंचकूला प्रशासन ने एक योजना तैयार की है।
चंडीगढ़-पंचकूला सीमा पर ई-टेंडरिंग का विरोध करते हुए सरपंच और पंचायत सदस्यों द्वारा रास्ता ब्लॉक करने के खिलाफ एक जनहित याचिका पर पंचकूला डीसी की तरफ से हलफनामा दायर कर यह जानकारी दी गई। इस जानकारी के बाद हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।
कोर्ट को बताया गया था कि एडीसी की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने उस रिपोर्ट पर अपनी राय देकर डीजीपी को भेज दिया था।
भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कार्ययोजना का तैयार की जा चुकी है। हाई कोर्ट ने सरकार से कहा था कि यह तो एक मुख्य मार्ग का मामला था, पंचकूला प्रशासन को शहर के अन्य मार्गों पर भी अवरोध न होने देने के लिए ध्यान रखना चाहिए।