पंचकूला वाले जल्द करेंगे मेट्रो में सफर, रोडवेज में किराया भी किया फ्री, CM मनोहर की 4200 करोड़ की सौगात
HARYANATV24: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा के लोगों को आज 656 नई परियोजनाएं सौगात दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 386 परियोजनाओं का लोकार्पण किया वहीं, 270 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं पर 3385 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जल्द ही पंचकूला के लोगों को मेट्रो के दर्शन भी होंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 600 करोड़ की हैप्पी योजना की भी सौगात दी।
सीएम मनोहर ने इसे लेकर एक्स पर भी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "पिछले 10 सालों में हमने प्रत्येक हरियाणवी के जीवन को सुखी बनाने के लिए अनेक कार्य किए और जिस परियोजना का शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी किया।"
इसके अलावा सीएम ने फरीदाबाद में दिल्ली से आगरा और दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेस-वे बल्लभगढ़ मोहना रोड पर पीडब्ल्यूडी की परियोजना की आधारशिला भी रखी।