Main Logo

Panipat: फिर विवादों में बागेश्वर धाम बाबा, इस बार किसान हुए नाराज, माफी मांगने को 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम

 | 
बड़बोलेपन में फंसे बागेश्वर धाम के बाबा, माफी मांगने को 72 घंटे का अल्टीमेटम

HARYANATV24: कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम बाबा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले रविवार को पानीपत पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा दिए एक बयान पर किसानों में रोष है। आने वाले समय में किसान बागेश्वर बाबा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि किसानों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। किसान भवन में किसानों द्वारा एक बैठक की गई, जिसमें फैसला लिया गया कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मांफी मांगे नहीं तो हम बड़ा एक्शन ले सकते हैं।  

दरअसल बीते रोज आयोजित कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पानीपत के लोगों को पानीपत के पागल कहा था। धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से किसान भड़क गए हैं और उन्होंने एक प्रेस वार्ता बुलाकर धीरेंद्र शास्त्री से 72 घंटे के अंदर माफी मांगने की मांग की है।

किसानों ने कहा है या तो धीरेंद्र शास्त्री माफी मांग लें नहीं तो 72 घंटे के बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी जाएगी। वह कोर्ट का दरवाजा भी खटखटएंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended