Main Logo

Panipat : फैक्टरी में कैमिकल वाले पानी के टैंक में डूबने से तीन मजदूरों की मौत, परिजनों का आरोप- हत्या की गई

 | 
कैमिकल टैंक में डूबने से 3 मजदूरों की मौत

HARYANATV24: हरियाणा के पानीपत जिले में हरिद्वार रोड पर स्थित गांव जलालपुर के नजदीक गोरजा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया।

यहां पानी के टैंक में डूबने से तीन श्रमिकों की मौत से हड़कंप मच गया। इनमें से दो ट्रैक्टर चालक और एक इलेक्ट्रिक फिटर था। परिजनों ने फैक्टरी मालिक और अन्य कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस के शीशे गुस्साए लोगों ने तोड़ डाले। सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है।

सुपरवाइजर बोला- तीनों पैर फिसलने से गिरे

पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद के साथ तीनों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उधर, सूचना मिलते ही परिजन फैक्टरी पहुंचे। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि तीनों की रात में हत्या की गई। परिजनों का आरोप है की फैक्टरी मालिक ने सीसीटीवी कैमरे भी हटा दिए हैं।
बेसमेंट में बना 15 फुट गहरा और 20 फुट लंबा टैंक

इस फैक्टरी में चादर और कंबल का उत्पादन होता है। इससे निकलने वाले दूषित केमिकल युक्त पानी को बेसमेंट में करीब 15 फुट गहरे और 20 फुट लंबे टैंक में जमा किया जाता था।

 

फिलहाल फैक्टरी को सील कर पुलिस कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। - मयंक मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended