संसद सुरक्षा सेंध मामला: दिल्ली पुलिस पहुंची नीलम के घर जांच करने, ये चीजें ले गई अपने साथ

HARYANATV24: संसद सुरक्षा में सेंध मामले में पकड़ी गई घसो खुर्द गांव निवासी नीलम के घर जांच करने दिल्ली पुलिस की टीम रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे पहुंची। इस दौरान टीम ने करीब डेढ घंटे तक घर की तलाशी ली स्वजनों से पूनम के बारे में पूछताछ भी की।
मिली नीलम की निजी डायरी
पुलिस को उसके कमरे से तीन बैंकों की पासबुक एक एटीएम कार्ड मिले हैं। इसके अलावा उसके बैड में रखी पुस्तकों में भी कुछ पुलिस अपने साथ ले गई। घर में ही दिल्ली पुलिस को नीलम की निजी डायरी भी मिली है।
नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि रात को 12-13 पुलिस कर्मचारी उसके घर पहुंचे। इसमें दो महिला कर्मचारी भी शामिल रही।
एचडीएफसी बैंक व एक्सिस बैंक की पासबुक पर नीलम का नाम मिला है। रामनिवास ने बताया कि एक्सिस बैंक में खाता उसने ही खुलवाया है। इसमें पढ़ाई के लिए रामनिवास ही नीलम को पैसे भेजते थे।