Main Logo

दिल्ली आने-जाने वालों लोगों को मिली राहत, इस बॉर्डर पर खुला रास्ता

 | 
इस बॉर्डर पर खुला रास्ता; लोगों को मिली राहत

HARYANATV24: शंभू बॉर्डर पर किसानों के पीछे हटने के बाद दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर भी ढील दी गई। कुंडली बॉर्डर पर पुलिस के जवानों की संख्या कम कर दी गई। शुक्रवार को आरएएफ के जवान अलर्ट पोजिशन में नजर आए, जबकि पुलिस के जवानों की संख्या सीमित रही।

बैरिकेडिंग से सटी फैक्ट्रियों में हाईड्रा क्रेन की मदद से सामान की लोडिंग अनलोडिंग करवाई गई। औचंदी बॉर्डर पर दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता बनाया गया है। इसके अलावा जिन छोटे बॉर्डर को गड्ढे खोदकर या फिर पत्थर के बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया था, वहां से भी दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता छोड़ा गया है।

हालांकि किसानों के पूरी तरह से वापस लौटने के बाद ही कुंडली और औचंदी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाई जाएगी, जिससे कुंडली और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री संचालकों को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और सैकड़ों की संख्या में फैक्ट्रियों का काम प्रभावित हो रहा है। पट्टी कल्याणा में भी सोनीपत पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है, लेकिन यहां वाहनों का आवागमन सामान्य रखा गया है।

पुलिस ने औचंदी बॉर्डर पर लोगों को बड़ी राहत दी। बॉर्डर बंद करने के 11वें दिन दोपहिया वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया। जिससे खरखौदा क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को राहत मिली है। इन गांवों से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में नौकरी पेशा और काम धंधे पर जाते हैं।

खासकर जरूरी सेवाओं पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, डीटीसी, शिक्षा आदि के लिए आते जाते हैं। विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही थी और उन्हें खेतों और कच्चे रास्तों से निकलना पड़ रहा था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों के पूरी तरह से लौटने के बाद ही दिल्ली बॉर्डर की बैरिकेडिंग को हटाया जाएगा। तब तक कुंडली और औचंदी बॉर्डर पर इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended