PM कुसुम योजना: खेती करने वाले किसानों को मिल रहे ये लाभ, जानिए
HARYANATV24: सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सरंक्षण उत्थान एवं महा अभियान (पीएम कुसुम योजना) किसानों को बहुत रास आ रही है। पूरे जिले में अब तक 953 किसान कनेक्शन ले चुके हैं। सबसे ज्यादा कलायत ब्लॉक के किसानों ने 354 कनेक्शन लिए हैं।
वहीं सबसे कम ढांड ब्लॉक में 28 टयूबवेल कनेक्शन किसानों ने लिए हैं। किसान सौर उर्जा टयूबवेल कनेक्शन लेकर जहां बिजली की बचत कर रहे हैं, वहीं पर्यावरण को बचाने में भी अहम योगदान दे रहे हैं। इस योजना से जुड़े किसानों का कहना है कि सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है।
इससे जहां किसानों को आर्थिक रूप से फायदा होता है, वहीं किसानों का समय भी काफी बचता है। बता दें कि तीन साल पहले सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत 75 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को यह सौर ऊर्जा ट्यूबवेल किसानों को दिए जाते हैं।
योजना के तहत किसानों को कलायत हलके में सबसे ज्यादा ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए हैं। गांव बालू में 37 व गांव रामगढ़ पांडवा में 20 कनेक्शन दिए गए हैं। इन दोनों गांव में जलस्तर भी काफी नीचे जा चुका है।
किसानों का ये फायदा
-बिजली की बचत होती है
-डीजल पर खर्च नहीं उठाना पड़ता
-प्रदूषण नहीं होता।
-हादसों से बचाव होता है।
-किसानों को समय व आर्थिक रूप से फायदा होता है।