Main Logo

दिल्ली-हरियाणा के लाखों लोगों को बड़ी खुशखबरी, PM मोदी इस दिन करेंगे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

 | 
दिल्ली-हरियाणा के लाखों लोगों को बड़ी खुशखबरी, PM मोदी इस दिन करेंगे द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

HARYANATV24: द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का विधिवत शुभारंभ 11 मार्च को होगा। शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। शुभारंभ करने से पहले प्रधानमंत्री एक्सप्रेस-वे पर रोड शो भी कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है।

शुभारंभ समारोह का आयोजन खेड़कीदौला टोल प्लाजा के आसपास कहीं किया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए एसपीजी ने भी कमान संभाल ली है।

शुक्रवार को एसपीजी की टीम ने गुरुग्राम इलाके में एक्सप्रेस-वे का दौरा किया। प्रधानमंत्री के 11 मार्च को गुरुग्राम आने की पुष्टि स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक ने की है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार है। दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के नजदीक से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक लगभग नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है।

एक्सप्रेस-वे की खासियतें

  • एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में जबकि 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में पड़ता है।
  • 23 किलोमीटर एलिवेटेड जबकि लगभग चार किलोमीटर भूमिगत (टनल) बनाया जा रहा है।
  • गुरुग्राम भाग का निर्माण लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका है।
  • दिल्ली भाग के निर्माण में काफी देरी हो गई।
  • अभी पूरी तरह तैयार होने में दो से तीन महीने लगेंगे।
  • लोगों को राहत देने के उद्देश्य से गुरुग्राम भाग को चालू करने का निर्णय लिया गया है। इसके चालू होने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

बताया जाता है कि महिपालपुर में फ्लाईओवर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। टनल का काम बाकी है। लोगों को राहत देने के लिए टनल के साइड से ऊपर-ऊपर ट्रैफिक दिल्ली इलाके में भी गुरुग्राम भाग के शुभारंभ के साथ यानी 11 मार्च से चालू किया जा सकता है।

यह भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री महिपालपुर से ही रोड शो करते हुए गुरुग्राम पहुंचेंगे। इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूरी ताकत झोंक दी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended