PM मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला अंबाला दौरा, इस दिन आएंगे अनिल विज के गृह जिला
HARYANATV24: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बंतो कटारिया का चुनाव प्रचार करने के लिए खुद अंबाला शहर आ रहे हैं। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार अंबाला आएंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के अंबाला जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने दी।
राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 मई को दोपहर लगभग 12 बजे अंबाला शहर के पुलिस लाइन मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने और देशभर में 400 पार के संकल्प को साकार करने के लिए अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
इसी कड़ी में नरेंद्र मोदी पहली बार अंबाला आ रहे हैं। जिसे लेकर पूरे इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल तक आने सहित लोगों के रैली स्थल पर आने-जाने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारीयों में गहन चर्चा भी हुई।